मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे छात्रों नें एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए अवगत कराया की, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय नें आगामी 10 मार्च से सेमेस्टर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। जबकि अभी तक पिछले सेमेस्टर के भी प्रेक्टिकल नहीं हुए हैं।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने छात्रों के सामने ही मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में फोन पर वार्ता कर छात्रों की समस्या से अवगत कराया और छात्रों को आश्वासन दिया यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो,मुझसे दोबारा आकर मिलना मैं इसमें जरूरी कदम उठाऊंगा।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
छात्र नेता विशु मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सेमेस्टर से दूसरे सेमेस्टर के बीच में काम से कम 90 दिन का समय दिया जाता है। उन्होंने मांग की है कि हमारे एग्जामिनेशन फॉर्म अप्रैल के बाद निकालें जाने चाहिए जिससे छात्र तनाव रहित होकर परीक्षा दे सके। उन्होंने मांग कि सेमेस्टर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाए।