लखनऊ। शताब्दी वर्ष को देखते हुए बेंगलुरु में संपन्न राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में उत्तर प्रदेश को लेकर खास बदलाव नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश में आने वाले दोनों क्षेत्र प्रचारक व सभी छह प्रान्त प्रचारकों के दायित्व में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि मेरठ एवं काशी प्रान्त में सह प्रान्त प्रचारक की नियुक्ति की गई है।
अभी तक गोरक्ष प्रान्त में प्रान्त प्रचारक प्रमुख रहे सुनील कुमार को काशी प्रान्त का सह प्रान्त प्रचारक बनाया गया है। इसी प्रकार ब्रज प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक आनन्द को मेरठ का सह प्रान्त प्रचारक बनाया गया है। मेरठ के सह प्रान्त प्रचारक विनोद कुमार को इसी पद पर ब्रज तबादला किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख मनोज को क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख बनाया गया है। अभी तक क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख रहे सुरेशचन्द्र को क्षेत्र कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। वहीं परमेश्वर को पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का सह क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख बनाया गया है।