नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय नागरिकों, कंपनियों और एसोसिएशनों के पाकिस्तानी कलाकारों को अपने प्रोजेक्ट में शामिल करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ये बेतुकी और आधारहीन याचिका है।
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका सिने कलाकार फैज अनवर कुरैशी ने याचिका दायर की थी। इसके पहले कुरैशी ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की थी कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत के लिए वीजा जारी नहीं किए जाएं, लेकिन यह याचिका बांबे हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी।
याचिका में कहा गया था कि अगर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत आने के लिए वीजा दिया जाता है तो ये भारतीय कलाकारों के लिए भेदभाव होगा, क्योंकि भारतीय कलाकारों को पाकिस्तान में काम करने की छूट नहीं मिलती है। इससे भारतीय कलाकारों के लिए रोजगार भी छिनने का खतरा पैदा होगा।