नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में नौकरी की तलाश में तेलंगाना से आये एक युवक की संदिग्ध अवस्था में होटल में मौत हो गई है। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि थान्डेल पवन कल्याण (24 वर्ष) नामक युवक अपने कुछ साथियों के साथ तेलंगाना से आकर नोएडा के सेक्टर-31 स्थित स्वस्तिक इन होटल में ठहरा था। बीती रात को उसके साथी नावेद शेख उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरांे ने उसको मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं इस मामले में पवन कल्याण के दोस्तों से पूछताछ की गई कि युवक की तबीयत कैसे खराब हुई। इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
होटल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।