Tuesday, December 24, 2024

शेयर बाजार पर मंदड़ियों का दबाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों सूचकांक लुढ़के

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर जारी उथल-पुथल के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर दबाव की स्थिति बनी नजर आ रही है। घरेलू शेयर बाजार ने आज सपाट स्तर पर मिली-जुली शुरुआत की थी। कारोबार शुरू होते ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक कुछ देर के लिए तेजी का रुख दिखाते रहे। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार पर मंदड़ियों ने दबाव बना दिया। ऐसे में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये दोनों सूचकांक तेजी से गिरते चले गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत और निफ्टी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, टाइटन कंपनी, डिवीज लेबोरेट्रीज, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर 3.24 प्रतिशत से लेकर 1.46 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और ओएनजीसी के शेयर 4.42 प्रतिशत से लेकर 2.29 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,965 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 362 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,603 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 22 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

वैश्विक दबाव के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने आज सपाट स्तर पर कमजोर शुरुआत की। ये सूचकांक 45.10 अंक लुढ़क कर 57,510.80 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में हुई लिवाली के सपोर्ट से कुछ ही मिनट में सेंसेक्स उछल कर हरे निशान में 57,611.98 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक गिरकर 57,158.69 अंक तक फिसल गया।

हालांकि इस स्तर पर खरीदार एक बार फिर सक्रिय होते नजर आए, लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 267.87 अंक की कमजोरी के साथ 57,288.03 10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज सपाट स्तर पर मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 22.50 अंक उछलकर 16,994.65 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती तेजी के बाद निफ्टी भी बाजार में बिकवाली का शिकार हो गया। इस तेज बिकवाली की वजह से आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक गिरकर 16,850.15 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि इस गिरावट के बाद बाजार में हुई मामूली लिवाली से इस सूचकांक को मामूली राहत मिलती नजर आई, लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 83.45 अंक की कमजोरी के साथ 16,888.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 311.64 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की नरमी के साथ 57,244.26 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 76.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,895.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 प्रतिशत टूट कर 57,555.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 71.15 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,972.15 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय