Saturday, May 10, 2025

शामली में भाजपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में व्यापारी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू, बाजारों को भी करवाया गया बंद

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में भाजपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में शहर के शिव चौक पर व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। व्यापारी नेता भाजपा नेता की अविलंब रिहाई की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही ई-रिक्शा के जरिए बाजारों में घूम-घूमकर व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने और इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की जा रही है।

शामली में भाजपा नेता की गिरफ्तारी से उबाल: माँ ने सरकार पर साधा निशाना, व्यापारियों ने किया बाजार बंद का ऐलान

 

दरअसल, बीते दिन बीजेपी नेता विवेक प्रेमी को नाथ संप्रदाय के साधु द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस गिरफ्तारी के विरोध में कल से ही व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारी नेताओं ने विवेक प्रेमी की रिहाई की मांग करते हुए बाजार बंद रखने और अनिश्चितकालीन धरना देने का आह्वान किया था।

मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

 

व्यापारी नेताओं के नेतृत्व में शहर के शिव चौक स्थित शिव मूर्ति के पास सैकड़ों व्यापारी धरने पर बैठ गए। ई-रिक्शा में लाउडस्पीकर लगाकर बाजारों में अनाउंसमेंट किया गया, जिसमें व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की गई। हालांकि, इस अपील का बाजारों पर खास असर नहीं दिखा, और अधिकतर दुकानें खुली रहीं।

‘डोरी तोड़ना बलात्कार का प्रयास नहीं’, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, बुधवार को करेगा सुनवाई

भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। भारी मात्रा में पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रदर्शनकारी व्यापारियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन व्यापारी नेता विवेक प्रेमी की रिहाई की मांग पर अडिग हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय