सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सांय कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आशा कार्यक्रम समीक्षा, रोगी कल्याण, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर आदि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सरकारी चिकित्सालयों में प्रसव की संख्या कम पाए जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसव को बढाया जाए।
उन्होने कहा कि सभी चिकित्सक अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें। सीएचसी एवं पीएचसी से अनावश्य रूप से किसी मरीज को जिला चिकित्सालय रेफर न किया जाएं। उन्होंने नियमित टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने एचबीएनसी कार्यक्रम में आशाओं की डोर टू डोर विजिट कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्यानुसार विजिट बढायी जाए ताकि टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण हो सके। स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत वितरित किये जाने वाले चश्मों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शीघ्रता से वितरित किया जाए। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लगी टीमों को निर्देश दिये कि स्कूलों में प्रतिमाह विजिट करें।
उन्होने सभी चिकित्सालयों पर बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए। चिकित्सालयों में जीवन रक्षक दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिसकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।