गाजियाबाद। बुधवार की सुबह कोहरा देखा गया। विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति यह रही कि दिन में 1 बजे तक भी चालकों को वाहनों की लाइट ऑन करके चलना पड़ा।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
पारा सात डिग्री सेल्सियस तक गिरने से लोग ठिठुर रहे हैं। आज अधिकतम तापमान मात्र 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। हवा की गति कम होने से कोहरा घना रहा। मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले में आठवीं तक के सभी स्कूल 18 तक बंद हैं।
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल फंसे, गैंगरेप का मुकदमा दर्ज
सुबह के समय खिली थी धूप माना जाता है मकर संक्रांति के बाद धूप खिलनी शुरू हो जाती है। दरअसल इस दिन सूर्यदेव उत्तरायण होते हैं। इसका वैज्ञानिक कारण है कि सूर्य धीरे-धीरे उत्तरी गोलार्द्ध की ओर झुकता है। जिससे उत्तरी गोलार्द्ध में दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। मकर संक्रांति से ही शीत ऋतु का अंत और बसंत ऋतु की शुरूआत मानी जाती है। लेकिन मकर संक्रांति के अगले ही दिन मौसम का हाल देखकर लगता है कि अभी सर्दी कुछ दिन और तंग करेगी।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एनसीआर में शीत लहर जारी पहाड़ों पर हुई बर्फवारी के चलते अभी एनसीआर में शीत लहर का असर जारी है। लगातार गलन परेशान कर रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले पांच-छह दिन और यही स्थिति बनी रहेगी। बच्चों और बुजुर्गों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।
अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, हरिद्वार में लगाई गंगा जी में डुबकी
रविवार तक सर्दी का सितम जारी रहने की उम्मीद है जबकि सोमवार से अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। अगले पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर ही रहने की संभावना है।