नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना बादलपुर पुलिस ने आज एक पुलिस मुठभेड के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उनके पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने 20 हजार 5 रूपए नकद, एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचा आदि बरामद किया है। इन बदमाशों ने एक उद्योगपति का डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग उसकी कार से 10 जनवरी को चोरी किया था।
मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस आज सुबह को चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति धूम मानिकपुर गांव की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे लोग एनटीपीसी की तरह भागने लगे। पुलिस को इन पर शक हुआ। पुलिस ने इनका पीछा किया। पुलिस द्वारा पीछा करने से घबराए बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बिलाल पुत्र असलम निवासी कस्बा दादरी उम्र 23 वर्ष तथा तबरेज पुत्र जहीर निवासी कस्बा दादरी उम्र 22 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 20 हजार 5 रूपए नकद, एक मोटरसाइकिल तथा दो देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
अखिलेश ने मकर संक्रांति पर किया गंगा स्नान, हरिद्वार में लगाई गंगा जी में डुबकी
इन्होंने बताया कि 10 जनवरी को इन बदमाशों ने ग्राम रजातपुर में स्थित हरकेश कुमार शर्मा पुत्र मनोहर लाल शर्मा की श्रीजी रिसायकिलिंग इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री के गेट पर खड़ी कार से उनका बैग चोरी कर लिया था। उनके बैग में डेढ़ लाख रुपए नकद ,उनकी पत्नी और उनके आधार कार्ड, कार की आरसी, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, एचडीएफसी बैंक के चार क्रेडिट कार्ड, कंपनी के बिल बुक, मुहर, चेक बुक आदि रखा था। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।