शामली। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई, जिसमें नवनियुक्त प्रदेश महासचिव कपिल खाटियान व युवा जिलाध्यक्ष आशीष चैधरी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। भाकियू पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की।
गुरूवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता बाबा संजय कालखांडे ने की। इस दौरान खापों के चैधरियों व भाकियू पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। युवा जिलाध्यक्ष अशीष चैधरी ने कहा कि आज किसान परेशान हाल है। जिले की शुगर मिले किसानों का भुगतान नही कर रही। सबसे बडी समस्या बिजली कटौती की है। बिजली न मिलने के कारण किसानों के खेतों में पानी नही जा पा रहा है।
विद्युत विभाग द्वारा किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। कहा कि सभी मिलकर किसानों की समस्याओं का समाधान करायेगे, जिसके लिए आन्दोलन भी करना पडेगा तो पीछे नही हटेगे।
इस अवसर पर बाबा शोकेन्द्र, देवेन्द्र सिंह, बाबा महिपाल, चरण सिंह मलिक, रणकुमार, नीरज प्रधान, तालिब चैधरी, देशपाल सिंह, शांता प्रधान, पप्पू भारसी, अनिल मलिक, उपेन्द्र गोहरनी, सनोज, पंकज सरोहा, ओमपाल सैनी, रोहताश, असजद, पुष्पेन्द्र मान, विनय राठी आदि मौजूद रहे।