शामली। करनाल हाईवे स्थित पटनी परतापुर के गोमती आईटीआई संस्थान में आज कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 215 बच्चों को चयनित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गए । और उन चयनित आईटीआई के बच्चों के सुखद और मंगलमय जीवन की कामना की। बतौर मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह एमएलसी ने जहां भाजपा सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए । सुशासन की तारीफ की, तो वही इस शासन में विपक्षियों का सफाया बताया।
भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में आज देश आगे बढ़ रहा है। भाजपा के शासन में सभी मूलभूत सुविधाएं चाहे सड़के हो, चाहे बिजली हो, चाहे किसानों के विकास की बात हो, चाहे व्यापारियों की बात हो, हर क्षेत्र में भाजपा की मोदी और योगी सरकार पूरी तरह सफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि पहले रोजगार लेने के लिए बच्चों को सुदूर स्थानों पर धक्के खाने पड़ते थे। और अब सरकार ही कौशल विकास योजना के माध्यम से रोजगार और विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से कई अन्य कल्याणकारी योजना लेकर आपके द्वारा पहुंचती है।
उन्होंने बच्चों से कहा कि नौकरियों में सरकारी और गैर सरकारी का फर्क ना समझे, और पूरी मेहनत निष्ठा ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए कंपनी को और आगे बढ़ाने का काम करें , इसी में आप भी आगे बढ़ेंगे। और जिन बच्चों का चयन नहीं हुआ है उनके लिए भी उन्होंने सब्र और धैर्य के साथ अपनी पढ़ाई में मेहनत करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि इन नौकरियों में चयनित अधिकांश छात्र – छात्राएं इसी गोमती आईटीआई विद्यालय के छात्र हैं। उन्होंने कौशल विकास योजना के अध्यक्ष तथा आने वाले कंपनियों का आभार व्यक्त किया तथा चयनित सभी बच्चों के मंगल जीवन की कामना की। इस मौके पर कैराना आईटीआई के प्रिंसिपल ऋषिपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह तथा कई अन्य गण मान्य मौजूद रहे।