Thursday, December 19, 2024

दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले ने किया सरेंडर, बोला- BJP नेताओं ने कहा था ऐसा करने को !

मऊ। घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर रविवार को फेंकी गई काली स्याही के मामले में घटना में शामिल युवक ने सोमवार की सुबह बड़े ही नाटकीय ढंग से कोपागंज थाने में समर्पण कर दिया।

थाने में आत्मसमर्पण करने जाते समय आरोपी डायमंड यादव ने बेबाकी से कहा कि यह सब बीजेपी वालों की चाल है। भाजपा नेता प्रिंस यादव ने कहा था कि तुम स्याही फेंक दो हम लोगों का चुनाव फंस रहा है, हम लोग तुमको बचा लेंगे और ऐसा उसने प्रिंस यादव के कहने पर किया। उक्त युवक की सोमवार की सुबह यह टिप्पणी करके  मामले को पेचीदा  बना दिया है।

इस मामले में नगर के क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि मोनू उर्फ डायमंड जिसने दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंका था उसने खुद आकर थाने में आत्मसमर्पण किया है। वे 2019 में समाजवादी छात्र सभा की ओर से चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन उसे सिंबल नहीं मिला तो डीसीएसके से छात्र संघ का चुनाव लड़ा था। अदरी मोड़ पर एक जगह बैठता है, जहां समाजवादी पार्टी के लिए काम करने वाले लड़के भी बैठते हैं।

दारा सिंह चौहान पिछली बार सपा से विधायक हुए थे। इस बार दूसरे दल से लड़ रहे हैं तो इसको लेकर कहीं न कहीं मन में टीस है कि इस तरह से हुआ। आरोपी के मुताबिक सीओ ने बताया कि डायमंड यादव ने प्रिंस यादव को फोन किया कि तोहार मंत्री हम लोग के गांव में नहीं आएंगे क्या। तो प्रिंस ने कहा क्यों नहीं आएंगे, तुम्हारे घर तक चले जाएंगे। तो कहा कि  हम स्याही फेंक देंगे। तो प्रिंस ने कहा कि दम है तो फेंक कर दिखा दो। इसको लेकर प्रिंस से उसकी हॉटटॉक हुई थी । फिर उसने  साथ में ग्रुप वाले लड़कों से बात किया कि हम स्याही फेंक देंगे तो नेता बन जाएंगे। इसलिए उसने यह मूर्खतापूर्ण आपराधिक कृत्य किया।

जब पत्रकारों ने सीओ से पूछा कि इसमें भाजपा नेता प्रिंस यादव का हाथ है तो सीओ धनंजय मिश्रा ने कहा कि इसमें भाजपा का कोई रोल नहीं है। आरोपी ने कहा कि मैं स्याही फेंक दूंगा और फेंक कर घटना को अंजाम दिया। चूंकि आरोपी समाजवादी पार्टी से जुड़ा है इसलिए अभी प्रथम दृष्टया यही मामला है। आगे जांच जारी है जो भी घटना में शामिल होगा बख्शा नहीं जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय