Sunday, May 19, 2024

विधान सभा के अध्यक्ष ने समाचार पत्रों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ विधान भवन में की बैठक

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। उत्तर प्रदेश, विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा प्रमुख समाचार पत्रों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ विधान भवन में बैठक की गयी।

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष ने प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान विगत 09 माह में किये गये बदलावों की चर्चा की। साथ ही उन्हें विधान भवन नवीनीकृत गैलरियों, सभा मण्डप, लाबी एवं विधान भवन स्थित डिजिटल वीथिका का भ्रमण कराया जिसका लोकार्पण आज ही मा0 मुख्यमंत्री जी ने किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

विधान सभा अध्यक्ष ने विधान भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को विधान भवन में पूर्व काउन्सिल की बैठकों का स्थान एवं डिजिटल चित्र वीथिका इनट्रैक्टिव फ्लोर, जनरल वीफ, सत्रहवीं एवं अट्ठरवीं विधान सभा के सेलिब्रेशन, विधायी कार्यवाहियों का चित्रण तथा कार्यवाहियों का संग्रह दिखाया।

बताया कि अब नई व्यवस्थाओं के तहत  पल भर में सभा मण्डप में होने वाली चर्चाओं से अवगत कराया जा सकता है। जो टी0वी0 स्क्रीन पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा पैरोणिक समय से लेकर अब तक की विधायी व्यवस्थाओं को दर्शाया गया है। साथ ही प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को भी प्रस्तुत किया गया है। इस ऐतिहासिक घटना पर 15 मिनट का पूरा लाइव एण्ड साउण्ड चलाया जायेगा।

चित्र वीथिका में 1985 के विधानसभा समारोह के आयोजन के साथ ही अन्य समारोहों का एक होलोक्यूब लगाया गया है, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधान परिषद के सभापति सहित नेता प्रतिपक्ष के चित्रों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।

इसके अलावा अध्यक्ष की आंखों से सदन कैसा दिखाई पड़ता है इसका भी व्यू प्रदर्शित किया जाएगा। जिससे देखने वालो का इस बात का अहसास हो सके कि सदन में अध्यक्ष अपनी सीट पर जब आसीन होते तो सदन का परिदृष्य किस तरह का प्रतीत होता है।

सबसे खास बात यह है कि वीथिका में ई गाइडेड हेलीकाप्टर राइड में बैठने के दौरान प्रदेश के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों में उपस्थित होने का अनुभव होगा। डिजिटल वीथिका में विधान सभा की होलोग्राफी बिल्डअप होने के साथ सेल्फी प्वाइंट मिक्स एवं रीयल्टी व वर्चुअल बेस हाई प्रोग्रामिंग लेबल पर किया गया है।

वीथिका में फ्लिप बुक एवं उत्तर प्रदेश के दार्शिनिक एवं पर्यटन स्थल का ड्रोन व्यू के साथ विधान भवन का पूरा दृश्य दर्शाया गया है।

वहीं पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अवगत कराया कि अब विधायकों के समूहों की बैठकों के अलावा सदस्यों के जन्मदिन को सभा मण्डप के टी0वी0 स्क्रीन पर नाम सहित उनका विवरण प्रसारित कर उनकों बधाई दी जाती है।

यह भी बताया कि सभा मण्डप के पक्ष (हाँ लाबी) प्रतिपक्ष (नहीं लाबी) को नवीनीकृत कर उनकी सुविधा के लिए काफी डिस्पेंसर (चाय, काफी एवं सूप) की सुविधा प्रदान की गयी है।

वहीं महिला सदस्यों हेतु उनके कक्ष में काफी डिस्पेंसर (चाय, काफी एवं सूप) की सुविधा प्रदान की गयी है। वहीं दूसरी तरफ सभा मण्डप में महामहिम राज्यपाल दीर्घा एवं प्रेस दीर्घा में बैठने हेतु वहां के आसनों का भी आधुनिकीकरण किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सबके सहयोग से ही विधानसभा को और बेहतर बनाया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने मीडिया से भी सहयोग देने की अपील की।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय