नोएडा। मरीजों को मानकों के अनुरूप औषधि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में है। औषधि निरीक्षक जय सिंह ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्राम कुलेसरा स्थित प्रकाश मेडिकल एजेंसी का औचक निरीक्षण कर दो दवाओं के नमूने जांचके लिए संग्रहित किया। वहीं दूसरी तरफ औषधि निरीक्षक द्धारा मेडिकल स्टोरों की औचक निरीक्षण की भनक लगते ही अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और वह शटर बंद कर फरार हो गए।
कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के मेडिकल स्टोर्स पर मानकों के अनुरूप दवाईयों की बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से औषधि निरीक्षक जय सिंह ने प्रकाश मेडिकल एजेंसी ग्राम कुलेसरा ग्रेटर नोएडा का औचक निरीक्षण किया।
सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !
उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में खांसी, जुकाम, बुखार जैसे बीमारियों की दवाओं की गुणवत्ता की जांच करने के क्रम में उपरोक्त मेडिकल एजेंसी से एक एंटीबायोटिक ेमदमÛपउम-200 स्ठ टैबलेट तथा एक दर्द निवारक विनजेसिक एमआर टेबलेट का नमूना लिया गया। औषधि ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट आने पर एवं विवेचना करने पर अग्रिम कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 के अन्तर्गत नियमानुसार की जाएगी।
बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !
औषधि निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल स्टोर के क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि किसी भी मेडिकल स्टोर द्वारा अवैध लाइसेंस धारी या बिना डॉक्टर के पर्चे पर औषधि का क्रय-विक्रय तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री हो रही है या नहीं, इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी।