Sunday, September 29, 2024

गाजियाबाद के स्वर्ण जयंती पार्क में चोरों का बोलबाला, 2 दिनों में लाखों की चोरी

गाजियाबाद। जिले के पॉश इलाके इंदिरापुरम स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में आजकल चोरों का बोलबाला है। सरकारी सुरक्षाकर्मी पार्क से नदारद रहते हैं और चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले 2 दिन में लाखों रुपए के बिजली के पोल और लोहे की ग्रिल जैसी चीजें चोरी हो गई है तो वही पार्क में उचित सुरक्षा ना होने के कारण महिलाएं भी पार्क में घूमने आने से कतराती हैं l

गौरतलब है कि स्वर्ण जयंती पार्क में मौके पर चोरी हुए बिजली के खंभों को दिखाता हुआ ठेकेदार, मौके पर पुलिस की मौजूदगी चोरी हुए सामान की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं लेकिन चोरों का कोई पता नहीं लगा। स्वर्ण जयंती पार्क में बिजली के इंपॉर्टेंट नारियल डिजाइन के कई कीमती खंबे चोरी हो गए, तो वही लव गार्डन में लगे हुए और पार्क के अन्य जगह पर लगे हुए लोहे के बिजली के पोल चोर खोलकर ले गए। यहां चोर बाकायदा पोल खोलने के लिए चाबी और अन्य सामान लाते हैं और तसल्ली के साथ खोल कर ले जाते हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पार्किंग से अक्सर गाड़ियां चोरी होती रहती है इतना ही नहीं बाथरूम मैं भी लगा पीतल, स्टील और प्लास्टिक का सामान चोरी कर लेते हैं तो पार्क के चारों तरफ लगी हुई ग्रिल भी उखाड़ कर ले जाते हैं। पिछले 1 सप्ताह में लाखों रुपए का सामान चोरी हो चुका है। जीडीए के सरकारी ठेकेदार ने पुलिस में इसकी शिकायत की है तो वही वहां घूमने आने वाले लोगों की भी शिकायत है कि सुरक्षा का उचित प्रबंध नहीं है। पार्क में असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है l

पार्क में लोग सैकड़ों की तादाद में घूमने के लिए आते हैं जिसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग लोगों की संख्या ज्यादा होती है लेकिन सुरक्षा के नाम पर यहां जो होमगार्ड लगाए गए हैं वह अपनी ड्यूटी पर तैनात नहीं रहते। होमगार्ड की मॉनिटरिंग करने के लिए पार्क में कोई स्थाई कर्मचारी भी नहीं रहता। सुरक्षाकर्मी दिन में कभी कभी दिख जाते हैं लेकिन दोपहर बाद वह गायब हो जाते हैं और चोर उसी का फायदा उठाकर सामान चोरी कर ले जाते हैं। जीडीए के सरकारी ठेकेदार का तो यहां तक आरोप है कि यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत से चोरी होने की संभावना है।

बिजली के पोल चोरी होने की वजह से पार्क के कई इलाके में अंधेरा छा गया है और पार्क में घूमने वाली महिलाएं, बच्चों को अंधेरे की वजह से डर भी लगता है, तो वहीं कई बार मोबाइल छीनने और महिलाओं से बदसलूकी करने की घटनाएं भी सामने आ चुके हैं लेकिन सुरक्षा के नाम पर प्राधिकरण मोटा खर्च कर रहा है लेकिन जो होमगार्ड लगाए गए हैं वह पार्क में ड्यूटी करने आते ही नहीं फ्री में वेतन ले रहे हैं तो वही पार्क में आने से अब डर लगने लगा है क्योंकि यहां चोरों का बोलबाला है। ऐसा लग रहा है प्राधिकरण पार्क को ठीक तरह संचालित करने में नाकाम साबित हो रहा है l

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय