Saturday, January 11, 2025

नोएडा में हवाला कारोबार से जुड़े तीन गिरफ्तार, 50 लाख रुपए व अन्य सामान बरामद 

नोएडा । थाना सेक्टर- 20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर- 27 स्थित एक होटल के पास से 3 लोगों को गिरफ्तार कर, उनके पास से 50 लाख रुपए बरामद किया है। यह पैसे हवाला कारोबार के लिए लाए गए थे। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, 3 मोबाइल फोन तथा फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किया है।
 पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस को सोमवार की रात को एक गोपनीय सूचना मिली कि कुछ लोग हवाला कारोबार से जुड़े हैं तथा सेक्टर -27 स्थित मेट्रो स्टे होटल के पास खड़े हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक विशेष टीम ने कुमार आर्यन पुत्र रामजी सिंह निवासी रामाश्रय अपार्टमेंट एग्जीबिशन रोड थाना गांधी मैदान जिला पटना बिहार, अरविंद कुमार पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बैरिया थाना केसरिया जिला मोतिहारी बिहार तथा विजय पुत्र संतराम निवासी 78- ए पाकेट ए दिलशाद गार्डन दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
 उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से हवाला की अवैध रकम करीब 50 लाख रुपए नगद, फर्जी आधार कार्ड तथा अन्य फर्जी दस्तावेज व घटना में प्रयुक्त होने वाली स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग फर्जी आईडी व दस्तावेज का प्रयोग करके धोखाधड़ी करके 50 लाख रुपए किसी बिजनेसमैन को ब्लैक मनी से व्हाइट में परिवर्तन करने के लिए देने के लिए लाए थे।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त आरोपियों को संजीव कुमार निवासी पटना द्वारा यह पैसा दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार अन्य लोग भी शामिल हैं। एक विशेष टीम बनाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी गई है।
 मालूम हो कि नोएडा में आजकल हवाला कारोबार से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं। 10 नवंबर वर्ष 2022 को गुजरात से जुड़े 8 हवाला कारोबारियों को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तथा उनके पास से दो करोड़ रुपए बरामद किया था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम जयंती भाई, संदीप शर्मा, विनय कुमार, अभिजीत हजारा, रोहित जैन, विपुल, मनीषा, अनुज था। इनके कुछ साथी जो मीडिया से जुड़े हुए थे वह मौके से भाग गए थे। इसके अलावा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बीते 7 मई की रात को  हवाला कारोबार से जुड़े राजीव शर्मा, विजय गुप्ता, संदीप राणा और विशाल कुमार को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 10 लाखों रुपए बरामद हुआ था। लोगों को पिछले माह गिरफ्तार किया था।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!