Tuesday, June 25, 2024

मुजफ्फरनगर में तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

मुज़फ़्फ़रनगर। जिले में एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में मंसूरपुर थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह व उनकी टीम ने 3 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है,जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 3 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सीओ खतौली यतेंद्र नाहर ने बताया कि पकड़े गए शातिर वाहन चोरों के नाम नौमान पुत्र उस्मान निवासी बसधारा थाना शाहपुर जनपद मुज़फ़्फ़रनगर कौशिक कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी रास्ना ओर लविश पुत्र ब्रहम सिंह निवासी बिजौली है,ये दोनों अभियुक्त जनपद मेरठ के निवासी है। पुलिस टीम के द्वारा आस पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से इन तीनो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि 12 जून 2024 को अंकुर पाल पुत्र अतरपाल निवासी चिरौड़ी थाना दौराला जनपद मेरठ द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को सूचना दी गयी कि अज्ञात चोरों के द्वारा मिडवे होटल नेशनल हाइवे सड़क के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी है,जिसके संबंध में थाना मंसूरपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजिकर्त किया गया था। इस घटना के सफल अनावरण हेतु थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया था,जिसके पश्चात थाना मंसूरपुर पर गठित टीम ने इस घटना का सफल अनावरण किया है।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय