Friday, July 5, 2024

इटावा में बैंक प्रबंधक के अपहरण का प्रयास करने वाले दो इनामी समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक का अपहरण करने का प्रयास करने वाले दो इनामी बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल की हुई सेंट्रो गाड़ी और बैंक प्रबंधक का लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत बीते 23 जनवरी की रात को डीएम चौराहा से अंबेडकर चौराहा की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल अपने घर जा रहे पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक अजीत प्रताप सिंह का कार सवार अज्ञात बदमाशों ने अपहरण करने का प्रयास किया था और अपहरण में असफल होने पर कार सवार बदमाश बैंक प्रबंधक का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बैंक प्रबंधक का अपहरण का प्रयास करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी को खंगालने के बाद मिले सुराग के बाद पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित कर रेलवे मालगोदाम के पास से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल की हुई सेंट्रो गाड़ी और बैंक प्रबंधक का लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में बॉबी उर्फ शिवमंगल और रिंकू उर्फ पंकज हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं और इन लोगों पर बीस-बीस हजार का इनाम घोषित है और तीसरे बदमाश का सनी उर्फ वीरेंद्र है।

गिरफ्तार हुए तीनों बदमाश थाना वैदपुरा क्षेत्र जिला इटावा के रहने वाले हैं। इनका एक साथी बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय