Friday, February 21, 2025

फिरोजाबाद में भीषण हादसा, अज्ञात वाहन से भिड़ी कार, तीन लोगों की मौत

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। यह हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे शिकोहाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जब प्रयागराज कुंभ से वापस दिल्ली लौट रही एक कार माइल स्टोन 52.600 किलोमीटर पर आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से टकरा गई।

 

नयी दिल्ली में संस्कृत विश्वविद्यालय में पं. सीताराम चतुर्वेदी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ सफल समापन

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मृतकों के शवों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी है।

 

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बैंक्वेट हॉल के लिए जारी की गाइडलाइन, सार्वजनिक मार्गों पर नहीं होनी चाहिए पार्किंग !

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार तेज रफ्तार में थी और संभवतः अंधेरे के कारण आगे चल रहे वाहन को समय पर नहीं देख सकी, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को सामान्य कर दिया। फिरोजाबाद पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। इसके लिए फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश

 

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घायल यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय