Sunday, April 6, 2025

एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार,पांच मोटरसाइकिल और दो देसी तमंचे बरामद

नोएडा। एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर चोरों को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल और दो देसी तमंचा बरामद किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
 

थाना एक्सप्रेसवे की प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शाहनवाज पुत्र कमरूदीन, सोयब पुत्र जमील मलिक तथा अभिषेक पुत्र राजीव को छपरौली गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई पांच मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचे आदि बरामद किया है।

 

थाना प्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों ने मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद यमुना नदी के किनारे झाड़ियां में छुपा रखी थी। उन्होंने बताया कि सोयब पुत्र जमील मलिक पर तीन, शाहनवाज पुत्र कमरूदीन प छह तथा अभिषेक पुत्र राजीव के खिलाफ 3 मुकदमें दर्ज है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय