मीरापुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित संगीत सिनेमा के समीप ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।
रविवार की सुबह सलमान पुत्र आसिफ उम्र करीब 25 वर्ष निवासी झब्बापुरी अगवानपुर थाना किला परीक्षित पुर मेरठ अपनी बाइक से नई नगला थानाभवन निवासी अपनी बहन के यहाँ जा रहा था। बाइक सवार जैसे ही मीरापुर स्थित संगीत सिनेमा के समीप पहुंचा , तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुच गए। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना पर पहुचे मृतक के ताऊ समसुदीन पुत्र वसलुदीन ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली के चालक के विरुद्ध तेजी व लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।