Saturday, December 21, 2024

मुजफ्फरनगर के छपार में हादसे में कार सवार 6 युवकों की दर्दनाक मौत, दिल्ली से घूमने जा रहे थे हरिद्वार

मुजफ्फरनगर। जनपद में छपार थाना क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई, इससे 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार तड़के करीब 4 बजे जनपद के छपार थाना क्षेत्र के शाहपुर कट के पास हाईवे पर हुआ।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान शिवम, पार्श, दीपक शर्मा, कुनाल, धीरज व विशाल के रूप में हुई, सभी दिल्ली शाहदरा से घूमने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 4 बजे कंट्रोल रूम को दुर्घटना के संबंध में सूचना मिली। सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि तेज रफ्तार सियाज कार संख्या डीएल 2 सीबीडी 83०2 अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी, इससे कार सवार सभी 6 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब कार सवार छह युवक दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। तभी दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुर कट के पास आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से में कार जा टकराई और उसमें फंस गई। इससे कार सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सीओ ने कहा कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतक युवकों के परिजनों को भी सूचना भेज दी थी। इस दु:खद हादसे की जानकारी मिलते ही भोपा रोड पर स्थित मोर्चरी पर सभी छह मृतकों के परिजन पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही एसडीएम सदर परमानंद झा भी मोर्चरी पहुंचे, जहां अधिकारियों द्वारा मृतकों के शव उनके परिजनों को सुपुर्द किये गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय