Thursday, January 23, 2025

राजस्थान के दौसा में यात्री जीप पर ट्रक पलटा, छह की मौत, 12 जख्मी

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के महवा थाना इलाके में मंगलवार दोपहर यात्रियों से भरी जीप पर ट्रक पलटने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को महवा और मंडावर हॉस्पिटल भेजा गया। पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। जीप में कुल 18 लोग थे।

महवा थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना मंडावर रोड पर मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। जहां कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक अलवर की ओर से महवा आ रहा था और यात्रियों से भरी जीप महवा से मंडावर जा रही थी। महवा-अलवर स्टेट हाईवे पर उकरुंद गांव के बाहर हुडला पेट्रोल पंप के पास ट्रक कट मारने के दौरान जीप पर पलट गया। जीप में सवार लोग ट्रक के नीचे दब गए। तीन क्रेन की मदद से ट्रक को जीप से हटाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला जा सका।

मरने वालों में मुकेश बैरवा (27) निवासी उकरूंद, मंडावर (दौसा) ,रमेश (40) निवासी बड़ाबास मंडावर (दौसा), राम खिलाड़ी (55) निवासी भैसावत गोविंदगढ़, अलवर और साबुद्दीन (28) उकरूंद, मंडावर (दौसा) शामिल हैं।

इसके अलावा गंभीर घायलों में रवि कुमार (23) पुत्र अशोक बैरवा निवासी समराया थाना वैर (भरतपुर), विजय सिंह पुत्र मुरारी निवासी मानपुर (दौसा), खेमचंद मीणा (20) पुत्र खुशीराम मीणा निवासी उकरुंद मंडावर (दौसा), हजारीलाल (60) पुत्र रामसहाय निवासी नागल मीणा मंडावर (दौसा), अनूप सिंह (26) निवासी मासलपुर (करौली), पूजा (24) पत्नी अनूप सिंह निवासी बकतपुरा मासपुर (करौली), देवराज (18 माह) पुत्र अनूप सिंह, तीन महीने का बच्चा पुत्र अनूप सिंह, शीतल (35) पत्नी भीम सिंह राजपूत निवासी जगरोटा रैणी, अलवर, राकेश सिंह (30) पुत्र विनोद सिंह निवासी रामपुरा टोडाभीम शामिल हैं। घायलों में एक युवती भी है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। गंभीर रूप से घायल अनूप सिंह और उसकी पत्नी पूजा, शीतल सिंह, राकेश सिंह और 22 साल की युवती को जयपुर रेफर किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!