बागपत। जिले के फैजपुर निनाना गांव में प्रसाद की खिचड़ी खाने से 40 बच्चों और व्यक्तियों के बीमार होने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने भांग मिलाकर खिचड़ी बनाई थी। खिचड़ी पहले खुद खाने से वह नशे में हो गए और उसके बाद बच्चों व अन्य को खिचड़ी बांट दी गई।
फैजपुर निनाना गांव में चार दिन पहले प्रसाद में खिचड़ी बांटी थी। जिसको खाने के बाद करीब 40 बच्चों व व्यक्तियों की हालत खराब हो गई थी। उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया गया था।
इस मामले में सरूरपुर चौकी प्रभारी नरेश चंद की तरफ से ओमप्रकाश उर्फ पिप्पन, बंटा, सीडी, अजय सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
सीओ विजय चौधरी ने बताया कि रात गांव से दो आरोपियों कपिल और अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ के अनुसार उन दोनों ने बताया कि उन्होंने भांग के पत्ते डालकर खिचड़ी बनाई थी। उन्होंने वह खिचड़ी पहले खुद खाईए जिससे उनको नशा हो गया। उसके बाद वह खिचड़ी बांटनी शुरू कर दी और भांग ज्यादा होने के कारण बच्चों व अन्य की हालत खराब हो गई।