Tuesday, April 29, 2025

नोएडा में नामी कंपनी का मार्का लगाकर बेच रहे थे नकली कपड़े, दो गिरफ्तार

नोएडा। नकली कपड़े पर नामी कंपनी का मार्का लगाकर उसे ऊंचे दामों पर बेचने वाले दो लोगों को थाना फेस-वन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे में भारी मात्रा में लेडिस कपड़े बरामद हुए हंै। थाने में दी शिकायत में दिल्ली के सुल्तानपुरी के अमनप्रीत ने बताया कि वह मेसर्स ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बतौर जांच अधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी कंपनी गुरुग्राम के सेक्टर-16 में है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि मेसर्स आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड एलन सॉली और मेसर्स यूनिवर्सल लेगगार्ड वर्क्स यूएसआई ने उनकी कंपनी को लिखित रूप से यह अधिकार दिया है कि कोई भी पार्टी या व्यक्ति एनल सॉली या यूएसआई ब्रांड का नकली सामान बनाता या बेचता हुए पाया जाए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएं। मार्केट सर्वे के दौरान सामने आया कि नोएडा की एक पार्टी फ्लाईरा प्राइवेट लिमिटेड एलन सॉली और यूएसआई कंपनी का मार्का लगाकर नकली कपड़े बनाकर बेच रही है।

इस मामले में मनप्रीत अपनी टीम के कर्मचारी मोहित के साथ फेज वन थाने पहुंचे और सारे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी को बताया कि थाना क्षेत्र में उनकी क्लाइंट कंपनी का मार्का लगाकर नकली कपड़े को ग्राहकों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। थाने की टीम मनप्रीत के साथ सेक्टर आठ स्थित उस स्थान पर पहुंची जहां नामी कंपनी का मार्का लगाकर नकली कपड़े बनाने और बेचने की सूचना थी। सर्च के दौरान संबंधित जगह पर एलन सॉली की 301 लेडिस लेगी और यूएसआई मार्का 431 नेकर मिले। मौके पर संबंधित ब्रांड के मालिक और उसको सेल करने वाले मैनेजर से जब पूछताछ की गई तो मालिक ने अपना नाम मैनपुरी निवासी पियूष कृष्णा और मैनेजर ने अपना नाम इटावा निवासी ऋषभ बताया। संबंधित ब्रांड के कपड़े को बेचने संबंधी लाइसेंस की मांग जब दोनों से की गई तो दोनों ने लाइसेंस दिखाने में असमर्थता जताई। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय