मेरठ। थाना पल्लवपुरम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान देर पल्हैडा फ्लाईओवर के नीचे टीवीएस बाइक पर जा रहे दो मोबाइल लुटेरों को दबोच लिया। पकड़े गए दोनों लुटेरे दौराला के रहने वाले सागर उर्फ सोनू व आयान है। पुलिस ने उनके पास से एक लूटा हुआ सैमसंग कम्पनी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पकड़े गए दोनों लुटेरों ने पुलिस को बताया कि यह मोबाइल उन्होंने कुछ दिन पहले पल्लवपुरम फेज टू आर एन स्कूल के पास एक व्यक्ति से लूटा था दोनों लुटेरे टीवीएस बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देते थे। दोनों पर कई थानों में लूट के कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
वहीं एक और मामले में पल्लवपुरम थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सुबह हाईवे से बाइक चोरी करने वाले संदीप पुत्र नवाब निवासी मवाना को मोदीपुरम फेस 2 से रात उदय बिहार कालोनी से मोहित की सपेलंडर चोरी सहित दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी संदीप को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।