नोएडा । थाना सेक्टर- 39 पुलिस ने रुपयों की असली नई गड्डी बताकर नकली गड्डी लोगों को पकड़ाकर ठगी व टप्पेबाजी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को आज गिरफ्तार किया है।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-thieves-said-at-buland-shiv-temple-of-thieves/301821
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने सेक्टर – 37 के बोटेनिकल गार्डन ऑटो स्टेण्ड के पास से पास से रवि सिंह ठाकुर पुत्र स्व. समर बहादुर सिंह ठाकुर तथा प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से 500- 500 के नोट लगाकर बनाई हुई कई नकली गड्डियां बरामद हुई है।
https://royalbulletin.in/adm-inspected-the-temporary-bridge-for-kanwari-in-muzaffarnagar/301828
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाते है तथा उनसे कहते हैं कि उनके पास लाखों रुपया रखा है। आपके द्वारा दी गई धनराशि को हम डबल कर देंगे। इस तरह कहकर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाकर नकली गड्डी उसके हाथ में पकड़ा देते हैं ,तथा उसके पास रखी हुई रकम को लेकर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की टप्पेबाजी की दर्जनों वारदाते करनी स्वीकार की है।