सहारनपुर। चोरी की गई मोटर साइकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने वाले दो शातिर चोरों को थाना नकुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 02 मोटर साईकिले, 01 स्कूटी व 02 चाकू बरामद हुए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नकुड़ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मंे थाना नकुड़ पुलिस ने अभियुक्त शुभम पुत्र ईश्वरपाल निवासी ग्राम तिरपड़ी थाना नकुड़ व श्योराज उर्फ सौराज पुत्र सन्नी उर्फ शरणी निवासी ग्राम तिरपड़ी थाना नकुड़ को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी 02 मोटर साईकिल, 02 चाकू व एक स्कूटी सुजूकी बरामद की गई।
अभियुक्तांे ने पूछताछ करने पर बताया कि वह दोनों मोटर साईकिलो को चोरी करके उन्हे बेच देते हैं। कुछ दिन पहले दोनो ने मिलकर सहारनपुर से दो मोटर साईकिलें चोरी की थी। जिसमें से एक मोटर साइकिल को अपने घर पर खड़ी कर दी थी और दूसरी मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर बचने के लिए जा ही रहे थे कि पुलिस टीम ने पकड़ लिया, जो बिना नम्बर की स्कूटी सीज की है वह हमने खरीदी थी। चाकू हम अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखते हैं।
चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, कांस्टेबल शमशाद अली शामिल रहे।