Tuesday, January 7, 2025

दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत जिलाधिकारी ने जनपद में 16 स्थानों हेतु साप्ताहिक बन्दी के दिन किये घोषित

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद में स्थित दुकान एवं अधिष्ठानों की साप्ताहिक बंदी के संबंध में जनहित को दृष्टिगत रखते हुए अपवादों को छोडकर वर्ष 2025 के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों के लिए साप्ताहिक बंदी दिवस स्वीकृत किये है।

मुज़फ्फरनगर में 2 साल पहले आबंटित हो गए थे दीनदयाल आवास, अभी तक नहीं मिला कब्ज़ा, मंत्री ने कमिश्नर से जताई नाराजगी

डीएम मनीष बंसल ने आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि बेहट, रामपुर मनिहारान, गंगोह, नागल एवं छुटमलपुर के समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए सोमवार को, सहारनपुर-1 सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान समस्त ब्यूटी पार्लर व नाई की दुकान, कोर्ट रोड स्थित पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेताओं को छोडते हुए मंगलवार को, सहारनपुर-1 कोर्ट रोड स्थित पुस्तक व स्टेशनरी की दुकानें रविवार को, सहारनपुर-2 शक्तिचालक प्रतिष्ठान, हौजरी उद्योग, समस्त वुड कार्विंग की दुकानें, आरा मशीनें, वाणिज्य अधिष्ठान जो शक्ति चलित है के लिए शुक्रवार को साप्ताहिक बन्दी घोषित की गयी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर

जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार तीतरों, सरसावा, अम्बेहटा पीर की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बुधवार को, नानौता की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बृहस्पतिवार को, नकुड की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान शुक्रवार को, चिलकाना की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान शनिवार को, देवबन्द की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान रविवार को, गागलहेडी की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान शनिवार को बन्द रहेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!