Monday, May 5, 2025

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ‘भारतपोल’ पोर्टल किया लॉन्च, अंतरराष्ट्रीय अपराध जांच में होगी क्रांति

 

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देश की जांच प्रणाली को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल ‘भारतपोल’ लॉन्च किया। यह पोर्टल सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) द्वारा विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य विदेशों में छिपे वॉन्टेड अपराधियों को पकड़ने में भारतीय एजेंसियों को सक्षम बनाना है।

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक विक्रम सैनी और उनके बेटे करा रहे थे अवैध कब्ज़ा, हुआ विवाद, पुलिस पर भी लगे आरोप

[irp cats=”24”]

भारतपोल पोर्टल के जरिए भारत सरकार और राज्यों की पुलिस अब इंटरपोल के माध्यम से दूसरे देशों की पुलिस से सीधे संपर्क कर सकेगी। इससे अंतरराष्ट्रीय जांच प्रक्रिया तेज और सरल हो जाएगी। यह पोर्टल न केवल सीबीआई, एनआईए, ईडी, बल्कि राज्यों की पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को भी जोड़ने में मदद करेगा।

मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच

 

अमित शाह ने इस पोर्टल को “अंतरराष्ट्रीय जांचों को एक नए युग में ले जाने वाला कदम” बताया। उन्होंने कहासीबीआई ही अब तक इंटरपोल के साथ काम करने वाली एकमात्र एजेंसी थी, लेकिन भारतपोल के लॉन्च के साथ हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस इंटरपोल से आसानी से जुड़ पाएगी।”

मानवता हुई शर्मसार : पोस्टमार्टम हाउस में लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल

 

तेजी से जानकारी का आदान-प्रदान: विदेशी पुलिस से मदद मांगने और सूचना साझा करने में आसानी होगी। सभी एजेंसियां होंगी एकीकृत: सीबीआई, एनआईए, ईडी और राज्यों की पुलिस एक साझा मंच पर काम करेंगी। अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर बेहतर नियंत्रण: विदेशी भागे अपराधियों की गिरफ्तारी प्रक्रिया तेज होगी। डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया: जांच एजेंसियों को इंटरपोल के साथ काम करने के लिए एक सुव्यवस्थित डिजिटल सिस्टम मिलेगा।

 

अब तक सीबीआई इंटरपोल के साथ संपर्क का प्रमुख माध्यम थी। लेकिन भारतपोल के माध्यम से अन्य एजेंसियां भी इस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगी, जिससे भारत की अंतरराष्ट्रीय जांच प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।

 

भारतपोल का लॉन्च न केवल तकनीकी सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि यह अपराध और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग को भी मजबूत करेगा। गृह मंत्री ने इसे “भारतीय जांच एजेंसियों के लिए ऐतिहासिक कदम” करार दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय