Monday, April 28, 2025

यूपी आबकारी विभाग ने राजस्व लक्ष्य में तोड़े रिकॉर्ड, शराब बिक्री से अब तक की सबसे बड़ी कमाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने राजस्व संग्रह में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को 52,297.08 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो अब तक का सबसे अधिक है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार 6,726.61 करोड़ रुपये अधिक राजस्व जमा हुआ है।

 

मुज़फ्फरनगर में कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, कार छोड़कर भाग निकला चालक

[irp cats=”24”]

 

आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री से होने वाली कमाई लगातार बढ़ रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25: ₹52,297.08 करोड़,वित्तीय वर्ष 2023-24: ₹45,570.47 करोड़ वित्तीय वर्ष 2022-23: ₹41,252.24 करोड़, हर साल शराब से मिलने वाले राजस्व में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।

मुजफ्फरनगर में नवयुगल में हुआ समझौता,ज़िम्मेदार लोगों की पहल पर पति ने पत्नी को कराया गृहप्रवेश, युवती का धरना समाप्त

 

राजस्व वृद्धि के पीछे एक प्रमुख कारण अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा नियंत्रण भी है। आबकारी विभाग ने राज्यभर में छापेमारी कर अवैध शराब के बड़े गिरोहों पर नकेल कसी है। इस सख्ती के चलते अवैध शराब की बिक्री घटी और अधिक से अधिक उपभोक्ता लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीदने लगे, जिससे सरकार को बड़ा फायदा हुआ।

दंगा करने की हिम्मत की तो दंगाई की संपत्ति बांट दी जाएगी गरीबों को : योगी आदित्यनाथ

आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पारदर्शी नीति, कड़े नियमों और डिजिटल निगरानी के कारण राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विभाग अब नई योजनाओं पर भी काम कर रहा है ताकि अगले वित्तीय वर्ष में और अधिक मुनाफा अर्जित किया जा सके।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय