जौनपुर। जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहन गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक करीब 15 फीट लंबा विशाल अजगर देखा। अजगर के दिखाई देते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए।
बताया जा रहा है कि अजगर गांव के पास आबादी वाले इलाके में निकल आया था, जिससे बच्चों और महिलाओं में डर का माहौल बन गया। पहले तो लोग दूरी बनाकर खड़े रहे, लेकिन बाद में कुछ साहसी ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना तुरंत केराकत थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और वन विभाग को जानकारी दी। अजगर को सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के आसपास जंगल और खेत होने की वजह से अक्सर जंगली जानवर दिखाई देते हैं, लेकिन इतना बड़ा अजगर पहली बार देखा गया है। फिलहाल, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी वन्य जीव के दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।