महाराजगंज। जिले से सामने आए इस वीडियो ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। वीडियो में भाजपा के जिलामंत्री गौतम तिवारी के कथित कमरे में नोटों की भारी संख्या दिखाई गई, जिसमें 500-500 रुपये के गड्डों का ढेर फर्श पर बिछा हुआ नजर आया और मंत्री जी बीच में खड़े टॉर्च से नोटों का निरीक्षण करते दिखे।
देशभर में महंगाई से जूझ रही जनता के बीच यह मामला राजनीतिक और सामाजिक विवाद का रूप ले रहा है। विपक्ष ने उच्चस्तरीय जांच की मांग तेज कर दी है।
हालांकि अभी वीडियो और आरोपों पर ही मामला आधारित है, लेकिन यह सवाल उठता है कि क्या तंत्र-मंत्र के बहाने काले धन को छुपाने की कोशिश हो रही है या जांच और कार्रवाई के रास्ते खुलेंगे। फैसला अब सिस्टम और संबंधित जांच एजेंसियों पर निर्भर करेगा।
