मेरठ:BJP महानगर अध्यक्ष का SHO को धमकाने का वीडियो वायरल
मेरठ। मेरठ से सामने आया ये वीडियो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और सत्ता के रौब पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये है मेरठ BJP महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी..जिनका ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में वह एक थाने के SHO को खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं और कहते सुने जा सकते हैं —
“दिमाग ठीक कर दूंगा!”
जी हां… ये शब्द किसी और के नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता के हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवेक रस्तोगी बेहद आक्रामक लहजे में SHO पर रौब झाड़ रहे हैं। उनकी आवाज़ ऊंची है, शब्द जहरीले हैं और तेवर ऐसे जैसे कानून उनके जूते की नोक पर हो।
SHO शांति से बात समझाने की कोशिश करता दिखता है, लेकिन नेता जी को न वर्दी की इज्जत है, न पद की मर्यादा। वो लगातार धमकाने वाले अंदाज़ में बात करते रहते हैं।
यह पूरा विवाद उस वक्त हुआ, जब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के मेरठ सर्किट हाउस पहुंचने की तैयारी चल रही थी। यानी VIP मूवमेंट से ठीक पहले, जब पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में था, उसी दौरान एक नेता खुद पुलिस अफसर को धमकाता नजर आ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक किसी बात को लेकर पुलिस और BJP नेता के बीच कहासुनी हुई थी। मामला इतना बढ़ गया कि विवेक रस्तोगी ने SHO को सबके सामने खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी।
वीडियो में नेता जी का बॉडी लैंग्वेज साफ बताता है कि उन्हें न किसी कार्रवाई का डर है, न किसी सस्पेंशन का।
अब सवाल ये उठता है —
क्या उत्तर प्रदेश में कानून का राज है या नेताओं का?
क्या सत्ता में होने का मतलब ये है कि आप वर्दीधारी अफसरों को भी धमका सकते हैं?
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
लोग लिख रहे हैं —
“अगर यही है BJP का संस्कार, तो आम जनता किससे इंसाफ मांगे?”
“ये है डबल इंजन सरकार का असली चेहरा?”
अब तक इस पूरे मामले पर न तो बीजेपी संगठन की तरफ से कोई सख्त बयान आया है और न ही पुलिस प्रशासन की ओर से कोई reaction
यानी फिलहाल सत्ता के रौब के आगे वर्दी बेबस नजर आ रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
