रामपुर में आयुष्मान योजना की लापरवाही उजागर: पात्र महिला महीनों से कार्ड के इंतज़ार में परेशान
Rampur Ayushman Card Issue: रामपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली कंचन सैनी आयुष्मान भारत योजना में पात्र होने के बावजूद अब तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाई हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा योजना का विस्तार भले ही तेज़ी से किया जा रहा हो, लेकिन जमीनी स्तर पर विभागीय लापरवाही के चलते पात्र लोग भी कार्ड नहीं बनवा पा रहे। कंचन सैनी का नाम योजना में पहले से शामिल है, फिर भी विभाग उनका आयुष्मान कार्ड जारी करने में आनाकानी कर रहा है।
फैमिली आईडी और आधार जन्मतिथि में अंतर बना विवाद का कारण
नहीं मिली राहत
कंचन सैनी ने इस मामले में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को भी पत्र भेजकर अपना पक्ष रखा। शिकायत के बाद डीएम की ओर से निर्देश जारी हुए, लेकिन विभागीय अमले की धीमी कार्यप्रणाली के कारण अब तक उनका आयुष्मान कार्ड जारी नहीं किया गया। इससे उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है। कंचन का कहना है कि सरकार पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के दावे करती है, लेकिन जमीन पर कई ऐसे लोग हैं जो शामिल होने के बावजूद लाभ से वंचित हैं।
