बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाए मोदी सरकार : सुमेरु पीठाधीश्वर सरस्वती
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश। बांग्लादेश में हिन्दू ही नहीं गैर मुस्लिम भी सताए जा रहे हैं। विश्व मानवाधिकार समुदाय चुप्पी साधे हुए है। ऐसी स्थिति में केंद्र की मोदी सरकार को आगे आकर आवाज उठानी चाहिए। इससे भी बात न बने तो सेना भेजकर सनातनियों की सुरक्षा करनी चाहिए। यह बात रविवार को मौनी अमावस्या के मौके पर माघ मेला के शंकराचार्य मार्ग स्थित शिविर में काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कही।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सनातनियों जनसंख्या लगभग एक करोड़ दस लाख है। उनकी सुरक्षा के लिए पांच लाख हथियार बंद लोगों तैयार होना पड़ेगा तभी हिन्दुओं का वजूद सुरक्षित बच पाएगा। हिन्दुओं के अतिरिक्त बांग्लादेश में रहने वाले गैर मुस्लिम ईसाई, यहूदी, बौधिष्ट सहित सभी अल्पसंख्यकों को खुलेआम सताया जा रहा है। सभी पीड़ित हैं। अमेरिका, रूस, चीन सहित सभी देश मौन साधे हुए हैं। इतना ही नहीं विश्व मानवाधिकार समुदाय भी खामोश है।
शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हिन्दुओं, सनातनियों की सुरक्षा के लिए सेना भेजकर कार्रवाई करना चाहिए, नहीं तो विश्व के सनातन धर्म के रक्षक सैनिक नागा संन्यासी, साधु-संत बंग्लादेश कूच करने को मजबूर हो जाएंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
