सहारनपुर (नानौता)। नानौता क्षेत्र के स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी अभिषेक गर्ग की मूंगफली की भट्टी एवं गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। गोदाम से उठती लपटों और धुएं को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग व कालोनीवासी ने आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे।
नगर की स्टेट बैंक कालोनी स्थित अभिषेक गर्ग के मूंगफली के गोदाम व भट्टी में अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कालोनी वासियों में अफरा-तफरी मच गई। कॉलोनीवासी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची, जहां कालोनीवासियों व दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की चपेट में आने से गोदाम में रखी मूंगफली व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई, जिससे गोदाम मालिक को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं गोदाम मालिक ने किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाए जाने की आशंका भी जताई है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।