नोएडा के सेक्टर–123 डूब क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (क्रान्ति) की बैठक: बिजली व मूलभूत सुविधाओं की मांग
नोएडा।रविवार को भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के नेतृत्व में सेक्टर–123 डूब क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में कॉलोनीवासियों ने भाग लिया और जोरदार नारे लगाए। “डूब क्षेत्र में अबकी बार बिजली चाहिए” और “बिजली नहीं तो वोट नहीं” जैसे नारे पूरे क्षेत्र में गूंजते रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि लंबे समय से मांग करते-करते डूब क्षेत्र की जनता अधिकारियों के रवैये से बेहद आक्रोशित हो चुकी है और सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है। यदि शीघ्र ही बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो यहाँ निवास करने वाली बड़ी आबादी का आक्रोश अधिकारियों पर फूट सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (युवा मोर्चा) विनोद यादव, प्रदेश महासचिव प्रेम सिंह, जगत पहलवान, रामवीर शर्मा, गोविंद सिंह ठाकुर, जयप्रकाश पहलवान, श्याम बाबू यादव, अशोक राठौर, अशोक ठाकुर, राजकुमार, सोमबीर प्रधान, काशीराम, सपना तिवारी, कामिनी देवी, सर्वेश देवी कुशवाहा, रीना देवी, कमलेश देवी, रेखा सिंह, पूनम यादव और शरबती प्रजापति सहित बड़ी संख्या में किसान, महिलाएं एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
बैठक में उठाए गए मुद्दों और लगाए गए नारों से स्पष्ट हुआ कि डूब क्षेत्र की जनता बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की समस्या को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश महसूस कर रही है।
