सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस व एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने एक शातिर नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 28.80 लाख रूपये की भारी मात्रा में अवैध अफीम, मोबाइल व नगदी बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएन सिंह, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व थाना एएनटीएफ मेरठ में तैनात उपनिरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने नशीले पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरूद्वारा रोड से मुखबिर की सूचना पर एक शातिर नशा तस्कर ब्रजपाल उर्फ गोपाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ललवा नगला थाना कादर चौक जनपद बदायूँ उप्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये नशा तस्कर के कब्जे से लगभग 29 लाख रूपये कीमत की 2.810 किग्रा अवैध मादक पदार्थ अफीम, एक मोबाइल, एक रेल टिकट, दो बस टिकट व 1,050 रूपये की नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।