सहारनपुर: चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर एजाज को घायल कर गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद
चिलकाना। थाना चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से नाजायज अस्लाह व बाईक बरामद कर घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
क्षेत्राधिकारी सदर प्रिया यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चिलकाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सुल्तानपुर से फिरोजाबाद जाने वाले मार्ग पर चैकिंग कर रही थी, तभी सुल्तानपुर से फिरोजाबाद की तरफ एक बिना नम्बर प्लेट की बाईक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया। तभी बाईक सवार वापिस भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा।
इस दौरान उसकी बाईक अनियंत्रित होकर गिर गयी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान एजाज पुत्र बाबू निवासी ग्राम दुमझेड़ा थाना चिलकाना के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा/02 खोखा कारतूस 315 बोर व बिना नम्बर प्लेट की बाईक बरामद कर ली तथा घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ प्रिया यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एजाज थाना चिलाकाना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं, जिसके खिलाफ जनपद सहारनपुर के अलग-अलग थानों पर हत्या, लूट, डकैती, 307 भादवि व एनडीपीएस एक्ट आदि के तहत संगीन धाराओं में लगभग 03 दर्जन मुकदमें’ दर्ज है।
