मुजफ्फरनगर में पुलिस ने रुकवाया नाबालिग जोड़े का बाल विवाह, किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजने की तैयारी
मुजफ्फरनगर/छपार। समय पर मिली सूचना और त्वरित कार्रवाई के चलते मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में एक बाल विवाह को सफलतापूर्वक रुकवा लिया गया। दतियाना गांव स्थित एक फार्म हाउस में जनपद एटा निवासी नाबालिग जोड़े की शादी की रस्में चल रही थीं, लेकिन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर मिली गुप्त सूचना ने इस अवैध विवाह को रोक दिया। पुलिस ने नाबालिग जोड़े और दोनों पक्षों को मौके से थाने लाकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
दतियाना के फार्म हाउस में चल रही थी गुप्त शादी
इसी दौरान, किसी जागरूक नागरिक ने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल करके इसकी सूचना दे दी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, मुजफ्फरनगर से चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर भुवनेश्वर और केसवर्क मोहन तत्काल छपार थाने पहुँचे। पुलिस बल को साथ लेकर टीम ने बिना किसी देरी के दतियाना फार्म हाउस पर छापा मारा।
मौके पर रुकी रस्में, किशोरी को भेजा जाएगा वन स्टॉप सेंटर
फार्म हाउस पहुँचते ही टीम ने चल रही शादी की रस्मों को तत्काल रुकवा दिया। टीम ने नाबालिग जोड़े के साथ-साथ दोनों पक्षों के अभिभावकों को भी हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए छपार थाने ले आई।
चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर ने मीडिया को बताया कि बाल विवाह कानून का उल्लंघन हुआ है। किशोरी को आगे की कानूनी प्रक्रिया और काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा जाएगा। उन्होंने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि किशोरी के माता-पिता उसे अपने साथ ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें कानूनी तौर पर यह लिखित आश्वासन देना होगा कि वे किशोरी के बालिग होने की निर्धारित आयु पूरी होने के बाद ही उसकी शादी करेंगे। यदि वे इस शर्त को मानने से इनकार करते हैं, तो किशोरी को बालिग होने तक सुरक्षा के लिए सहारनपुर नारी निकेतन भेजा जाएगा। इस कार्यवाही से बाल विवाह कराने वाले परिवारों में हड़कंप मच गया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
