बुढ़ाना के पीठ बाजार में शर्मनाक वारदात: खराब शॉल बदलने की मांग पर मां-बेटे को बेरहमी से पीटा, बेटा जिला अस्पताल रेफर
मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना। बुढ़ाना कस्बे के व्यस्त पीठ बाजार में शनिवार की शाम खरीदारी के दौरान हुए एक मामूली विवाद ने गंभीर मारपीट का रूप ले लिया। खराब गुणवत्ता वाला शॉल बदलने की बात पर एक दुकानदार और उसके साथियों ने एक महिला और उसके बेटे को सरेआम बेरहमी से पीटा। इस घटना ने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था और व्यापारियों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गंभीर रूप से घायल बेटे को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
शॉल बदलने की बात पर शुरू हुआ झगड़ा
इसके बाद, वह शॉल बदलने के लिए वापस लौटीं। समीना के अनुसार, उन्होंने दुकानदार अशरफ से शॉल बदलने या अतिरिक्त पैसे देकर अच्छा शॉल देने की बात कही। आरोप है कि दुकानदार ने शॉल बदलने से साफ इनकार कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया।
पैसे मुंह पर फेंके, साथियों ने किया हमला
शिकायत के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर दुकानदार अशरफ आग-बबूला हो गया। उसने शॉल के पैसे समीना के मुंह पर फेंकते हुए गालियां देना शुरू कर दिया। इसी दौरान, अशरफ के कहने पर अचानक अनस, अशरफ, अख्तर, मुन्ना पुत्र शाहनवाज और मुन्ना कुरैशी समेत कई युवक मौके पर पहुँच गए।
इन सभी आरोपियों ने बिना किसी कारण के समीना पर हमला बोल दिया। तहरीर में बताया गया है कि आरोपियों ने समीना के बाल पकड़कर उन्हें बेरहमी से पीटा। जब उनका बेटा सलमान अपनी माँ को बचाने के लिए बीच-बचाव करने आया, तो हमलावरों ने उसे लात-घूंसों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में सलमान के मुंह, छाती, पीठ और हाथ-पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान समीना के कान की एक सोने की बाली भी गिरकर गायब हो गई।
पुलिस ने कराया भर्ती, जांच शुरू
बाजार में खुलेआम हुई इस मारपीट की सूचना तुरंत 112 नंबर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल सलमान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तत्काल मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
पीड़िता समीना की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
