सहारनपुर: 62 फुटा वेंडिंग जोन में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, जुर्माना व संपत्ति जब्त
सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने 62 फुटा
वेंडिंग जोन में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान एक लकड़ी का
शौपीसए दो काउण्टर व तीन मेज जब्त की गयी और आठ दुकानदारों से साढे़ 16
हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा पॉलीथिन का प्रयोग करने
वाले एक दुकानदार से भी एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम द्वारा 62 फुटा रोड पर वेंडिंग जोन में 149 थले बनाये गए थे।
इनमें से अनेक थलों पर कुछ स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर उनमें
लकड़ियांए लकड़ी का फर्नीचरए कोयला व अन्य सामान भर रखा था। आज दोपहर
नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर सहायक अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा
प्रवर्तन दल की टीम के साथ 62 फुटा पहुंचे और थलों पर अवैध रुप से कब्जा
व अतिक्रमण करने वालों को हटाया और उन पर जुर्माना भी लगाया गया।
सुधीर शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान आठ दुकानदारों से 16 हजार पांच
सौ रुपये जुर्माना वसूला गया तथा थलों पर अवैध रुप से रखा गया लकड़ी का एक
शौ पीसए दो काउण्टर व तीन मेज जब्त कर निगम लायी गयी। उन्होंने बताया कि
सड़क पर रेत.ईंट फैलाकर बेचने वाले एक अन्य दुकानदार पर भी एक हजार रुपये
जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी
हरि प्रकाश कसाना व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व र्प्रवर्तन
दल के जवान शामिल रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
