वाराणसी : कांग्रेस की आलोचनाओं पर मुख्यमंत्री योगी बोले, काशी के खिलाफ साजिश रचने वालों ने ली फिरौती
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद चंदौली में इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स (एकीकृत न्यायालय परिसर) के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन मैदान में बने अस्थाई हेलीपैड पर जैसे ही अपरान्ह उतरे, वहां पहले से मौजूद भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अफसरों ने उनकी अगवानी की।
पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा कालभैरव के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की विधि विधान से आराधना की। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह में मुख्यमंत्री ने दर्शन पूजन किया। मंदिर से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस में
मुख्यमंत्री मणिकर्णिका घाट पर चल रहे पुर्ननिर्माण सौन्दर्यीकरण कार्यो को लेकर छिड़े विवाद और विरोधी दलों के बयानबाजी पर अपनी बात रखी। इस दौरान वे संत समाज के साथ बैठक भी कर सकते है। बैठक में जिलाधिकारी समेत सभी जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।
सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस के द्वारा जो दुष्प्रचार किया जा रहा है। AI वीडियो बनाकर गुमराह करने की कोशिश हो रही है। सनातन की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हर कोई जानता है कि मणिकर्णिका में जो मंदिर हैं, वे इस प्रोजेक्ट के संरक्षण का हिस्सा बनेंगे क्योंकि घाट इसके बाद बनने हैं इसलिए वे सभी मंदिर इससे संरक्षित होंगे। ”
कांग्रेस की आलोचना पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, “काशी में 2 घाट हैं मणिकर्निका और हरिशचंद्र घाट, जहां कोई भी अपनों को अंतिम समय में विदाई सम्मानजनक तरीके से देना चाहता है। उसके लिए जब कोई विकास कार्य शुरू होता है और वो भी सरकारी पैसे से नहीं। ऐसे में विकास कार्य को भी कांग्रेस के लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “राज्य सरकार इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि धार्मिक संस्कारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए निरंतरता और गरिमा को बनाए रखी जाए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
