नई दिल्ली। भारत की पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल मिल सकता है। कुश्ती के 50 किलो भारवर्ग में फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य घोषित की गई पहलवान के सिल्वर पर दावा वाली याचिका CAS ने स्वीकार कर ली है।
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में दो याचिकाओं में सिल्वर के दावे वाली याचिका पर अब सुनवाई होगी। अब विनेश के पक्ष में फैसला आता है तो उनको सिल्वर मेडल मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह रजत पदक की हकदार हैं क्योंकि उन्होंने उस दिन इसे अर्जित किया था और उनका वजन भी ठीक था। अगर CAS का फैसला फोगट के पक्ष में आता है, तो IOC को उनकी बात माननी होगी। रजत पदक के लिए फोगट की याचिका पर CAS का अंतिम फैसला शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे IST तक सुनाया जाएगा।