Monday, May 20, 2024

वीएमसी ने जारी की अपने नेशनल एडमिशन टेस्ट की तारीख, 13 और 14 अप्रैल को होगा एग्जाम,एनएटी क्लास 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए आयोजित होगा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) देश का जाना-माना कोचिंग संस्थान है, जो जेईई (मेन व एडवांस), नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विशिष्टता रखता है। वीएमसी अपने फ्लैगशिप टेस्ट यानी एनएटी के लिए तैयार है जिसके जरिए छात्र एडमिशन और स्कॉलरशिप पा सकेंगे। ये टेस्ट 13 और 14 अप्रैल 2024 को ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में होगा, जिसके जरिए देशभर के अच्छे छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस के लिए रिवॉर्ड भी दिया जाएगा।

ये टेस्ट जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी मदद करेगा।
-छात्रों को वीएमसी फाउंडर्स और एक्सपर्ट के मेंटॉरशिप/मोटिवेशनल सेशन मिलेंगे
-डाउब्ट का फ्री समाधान और नजदीकी वीएमसी सेंटर में सप्ताह के किसी भी दिन हैंड होल्डिंग सपोर्ट
-अच्छे से रिसर्च किया गया ई-स्टडी मैटेरियल और अनलिमिटेड मॉक टेस्ट

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

जो छात्र क्लास 9, 10, 11 और 12 में जा रहे हैं या 12वीं पास हैं उनके लिए ये टेस्ट देकर वीएमसी के अलग-अलग प्रोग्राम में एडमिशन लेने का मौका है। इस टेस्ट में सफलता पाने वाले छात्रों को 100 फीसदी तक स्कॉलरशिप भी ऑफर की जाती है। क्लास 6, 7 और 8वीं के छात्रों को वीएमसी फाउंडेशन प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन प्रोसेस के जरिए एंट्री मिलती है। ऐसे छात्रों को उनके स्कूल रिजल्ट के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती है।

 

”वीएमसी क्लासेज का उद्देश्य साइंटिफिक और तकनीकी नॉलेज की एक ठोस नींव का निर्माण करना और इस प्रकार सक्षम और मोटिवेटेड इंजीनियरों व डॉक्टरों को तैयार करना है।

 

वीएमसी देशभर के छात्रों को अपने ऑफलाइन व ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम में मौका देने के लिए नेशनल एडमिशन टेस्ट कराता है. इन कार्यक्रमों को खासकर छात्रों को जेईई और नीट जैसे टेस्ट के साथ-साथ ओलंपियाड और बोर्ड जैसी अन्य प्रतिस्पर्धी/ शैक्षिक परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

वीएमसी के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभिषेक शर्मा ने कहा, ”जो छात्र देशभर में अपने पियर ग्रुप से सीधे तुलना करना चाहते हैं, उनके लिए नेशनल एडमिशन टेस्ट एक शानदार प्लेटफॉर्म है. हमारे कार्यक्रमों जिन बातों पर जोर दिया जाता है उससे छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी के कॉन्सेप्ट समझने में आसानी होती है और छात्रों की एनालिटिकल स्किल्स और पैरेलल थिंकिंग प्रोसेस तेज होती है, जिससे वे मुश्किल समस्याओं को भी रचनात्मक रूप से हल करने में सक्षम बन जाते हैं।

 

हमने हाल ही में अपना नया फेज शुरू किया है, जिसमें छात्रों, अभिभावकों और इंस्टिट्यूट के बीच सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया जाता है। वीएमसी में छात्रों को एक्सपर्ट गाइडेंस मिलता है, बेस्ट मोटिवेशनल सपोर्ट सिस्टम मिलता है, यहां का व्यापक स्टडी मैटेरियल और टेस्टिंग सिस्टम छात्रों को सभी अवसरों पर सफलता पाने में मदद करता है फिर चाहे वो स्कूल हो, बोर्ड एग्जाम या फिर अलग-अलग प्रतियोगी एग्जाम. इसके साथ ही छात्रों की मेंटल, फिजिकल और एकेडमिक ग्रोथ में यहां मदद की जाती है।

 

 

वीएमसी के को-फाउंडर बृजमोहन ने कहा, ”वीएमसी में तैयारी की अलग-अलग स्टेज के हिसाब से छात्रों की जरूरतों को समझकर उन्हें टीचिंग मेथाडोलॉजी के जरिए गाइड किया जाता है। अलग-अलग नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के एग्जाम में हमारे छात्रों की सफलता के पीछे यही मंत्र काम करता है। वीएमसी क्लासेज में जेईई और नीट जैसे प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी इसके फाउंडर्स और बेहद अनुभवी टीम द्वारा कराई जाती है।

 

जो छात्र जेईई और नीट के जरिए देश के टॉप इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के इच्छुक हैं उनके लिए वीएमसी का ये टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है।
नेशनल एडमिशन टेस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी पाने और अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.vidyamandir.com पर विजिट करें।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय