Sunday, May 4, 2025

वेव्स के जरिए हम चढ़ेंगे तरक्की की सीढ़ियां : हिमेश रेशमिया

मुबंई। विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का आगाज गुरुवार को मुंबई में हुआ। इस चार दिवसीय समिट में देश-दुनिया के तमाम दिग्गज शामिल हो रहे हैं। फिल्मी जगत की हस्तियां भी इसमें जमकर हिस्सा ले रही हैं। इस कड़ी में मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया और एक्टर मंत्रा ने क्रिएटिव विजन, स्टोरीटेलिंग और मनोरंजन के भविष्य जैसे पहलुओं पर खुलकर बात की। बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने वेव्स 2025 में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की।

 

मुज़फ्फरनगर में थानाध्यक्ष पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, मामला अदालत पहुंचा, सीओ ने भी शुरू की जांच

[irp cats=”24”]

सिंगर ने अपने बयान में बताया कि इस समिट में अलग-अलग कलाकार, म्यूज़िक डायरेक्टर, फिल्ममेकर्स, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स आपस में मिल रहे हैं और मिलकर काम करने के मौके तलाश रहे हैं। यहां सेशंस हो रहे हैं। पैनल बातचीत के ज़रिए विशेषज्ञ एक मंच पर बैठकर फिल्म, म्यूजिक, टेक्नोलॉजी, या इंडस्ट्री के भविष्य पर चर्चा कर रहे हैं। इन कदम से हम तरक्की की सीढ़ियां चढ़ेंगे। उन्होंने आगे कहा, ”मुंबई में मेरा अपना कॉन्सर्ट 31 मई को होने जा रहा है, जिसमें सभी आइकॉनिक गाने होंगे। ‘आशिक बनाया आपने’, ‘हुक्का बार’, ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘नमस्ते लंदन’ जैसे हिट गानों के साथ बहुत ही भव्य शो हम लेकर आ रहे हैं।” वहीं एक्टर मंत्र से जब ये सवाल पूछा गया कि वेव्स जैसा इंटरनेशनल समिट भारत में होना आपके लिए क्या मायने रखता है?

 

मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, बेटी से भी अभद्रता, पति से भी की मार पिटाई

तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”यह बहुत ही अच्छा समय है। वेव्स अलग-अलग क्षेत्रों से, अलग-अलग इंडस्ट्रीज से आए लोगों को एकजुट कर रहा है और ये दुनिया को बता रहा है कि दुनिया को ऑफर करने के लिए भारत के पास कितना कुछ है। हम हमेशा बाहर की तरफ नजर रखते हैं, लेकिन ये अच्छी बात है कि हम वेव्स के जरिए अपने अंदर, समाज के अंदर, अपनी इंडस्ट्री के अंदर देखने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, ”मैं जो पैनल पोस्ट कर रहा था, उसमें भारत की मिट्टी से जुड़े खेलों को बढ़ावा देने के बारे में बात चल रही थी, जैसे कबड्डी, खो खो, मलखम… ये बड़ी बात है कि हम अपने खेलों को प्रमोट कर रहे हैं। जो खेल हम बचपन में खेला करते थे, क्यों ना उनको एक इंटरनेशनल ग्लोबल लेवल में देखा जाए।”

 

भाई नरेश टिकैत के बयान का फल तो झेलना ही पड़ेगा छोटे भाई राकेश टिकैत को- सुभाष चौहान

 

क्रिएटर के लिए इंस्टीट्यूट बनाने के बारे में बोलेते हुए मंत्रा ने कहा, ” यह बदलता दौर है, बदलता मीडिया है, जिस प्रकार फिल्म इंस्टीट्यूट है, रंगमंच इंस्टीट्यूट है, म्यूजिक इंस्टीट्यूट, डांसिंग इंस्टीट्यूट है, तो क्रिएटर्स इंस्टीट्यूट क्यों ना हो फिर। यह एक अच्छी पहल है। इसके ज़रिए चीजों को और फिल्टर किया जा सकता है और बेहतर किया जा सकता है। मैं सोचता हूं कि यह एक बहुत अच्छा कदम है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि दुनिया की सबसे खूबसूरत अगर कोई भाषा होती है तो वह संगीत है। वेव्स के कारण संगीत में नई वेव (लहर) आएंगी। संगीत की दुनिया में नए प्रयोग होंगे। नए कलाकार, नए विचार, और अलग-अलग संस्कृतियों से संगीत की एक नई दिशा तैयार होगी। ये नई सोच और नया स्टाइल लेकर आएगा। वेव्स दुनिया में छा रहा है। लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं, लोग यहां आना चाहते हैं। यह ग्लोबल इंडस्ट्री को भारत की ओर आकर्षित कर रहा है। इससे भारत के अन्य देशों से राजनयिक और सांस्कृतिक संबंध बढ़ेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय