नोएडा । थाना सूरजपुर क्षेत्र के दुर्गा गोल चक्कर के पास रविवार को एक अज्ञात महिला का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतका की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर ने बताया कि रविवार को थाना पुलिस को सूचना मिली की दुर्गा गोल चक्कर के पास स्थित प्रिया गोल्ड फैक्ट्री के करीब ग्रीन बेल्ट में एक पेड़ की डाल से एक अज्ञात महिला का शव लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला ने अपनी चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है की मृतका का नाम क्या है।
शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद
थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद ही यह पता चलेगा कि महिला ने आत्महत्या क्यों किया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही कारण का पता चलेगा। महिला के पेड़ से 100 लटके होने की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। कुछ लोगों ने आशंका व्यक्ति है कि महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है।