लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार देर रात तबादला सूची जारी की।
सूची के अनुसार, सत्यनारायण प्रजापति को मुजफ्फरनगर का एएसपी बनाकर भेजा गया है। इसके साथ ही चंद्रकांत मीणा को वाराणसी आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है। अन्य स्थानांतरित अधिकारियों में एएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। इससे पहले बुधवार को राज्य सरकार ने करीब दो दर्जन आईएएस अधिकारियों का उत्तर प्रदेश में तबादला कर दिया है। जिन लोगों का तबादला किया गया है उनमें जिलाधिकारियों सहित कई अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
आपको बता दें कि बरेली में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आईपीएस चंद्रकांत मीणा को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। चंद्रकांत मीणा को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। चंद्रकांत मीणा का कुछ दिन पहले ही एसपी की रैंक पर प्रमोशन किया गया था। तभी से उनके ट्रांसफर और नई तैनाती के कयास लगाए जा रहे थे।
पूनम श्रीवास्तव को पीटीएस मेरठ भेजा गया है। वह आइजी/डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनात थीं। डीआइजी अपराध अनुसंधान विभाग लखनऊ में तैनात बाबूराम को डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनाती दी गई है।
नित्यानन्द राय एसपी, अभिसूचना मुख्यालय को एसपी (विधि प्रकोष्ठ) डीजीपी मुख्यालय में तैनात किया गया है। मोहम्मद नेजाम हसन को एसपी पीटीएस मेरठ बनाया गया है। सूरज कुमार राय एएसपी, ग्रामीण सहारनपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है।
इसके अलावा अभिषेक भारती एएसपी, ग्रामीण गाजीपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट के पद पर तैनाती दी गई है। मृगांक शेखर पाठक को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है।
शक्ति मोहन अवस्थी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। सागर जैन एएसपी मुरादाबाद को एएसपी ग्रामीण सहारनपुर बनाकर भेजा गया है। विवेक चन्द्र यादव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है।
प्रीति यादव एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नवीन तैनाती दी गई है। सरावानन टी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है। शशांक सिंह को सहायक पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में तैनाती मिली है।