Sunday, April 27, 2025

Yogi का बड़ा ऐलान: उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 बार मिलेंगे फ्री रिफिलिंग, हर घर को देंगे रोजगार

लखनऊ,- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में हर परिवार को फैमिली कार्ड देने का काम हो रहा है और सरकार वन फैमिली वन कार्ड (ओएफओसी) के तहत परिवार के एक सदस्य को रोजगार मुहैया कराने का इंतजाम करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में दो गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान श्री योगी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार को फैमिली आईकार्ड देने का कार्य हो रहा है। हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार से जोड़ने के लिए हम मैपिंग का काम तेज गति से करा रहे हैं।

[irp cats=”24”]

उन्होंने कहा कि इसके परिणाम बहुत शीघ्र सामने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक परिवार की मैपिंग से ना सिर्फ शासन की योजनाओं की स्थिति के बारे में पता चलेगा, बल्कि कौन सा परिवार किन किन योजनाओं से आच्छादित है, साथ ही उन्हें कौन कौन सी योजनाओं की आवश्यकता है, इसके बारे में भी सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार विकास की हर योजना बिना जाति, मत, मजहब और पंथ का भेदभाव किये जनता को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर की बहुत क्लोज मॉनीटरिंग हो रही है। सभी के टार्गेट फिक्स किये गये हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय